शामली, नवम्बर 21 -- शहर के बीएसएम स्कूल द्वारा शुक्रवार को एक्सप्लोर शामली कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शामली रेलवे स्टेशन का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारतीय रेल की कार्यप्रणाली, तकनीकी प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों और रेल संचालन से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना था, ताकि विद्यार्थी किताबों की सीमाओं से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन से जुड़ सकें। शैक्षणिक यात्रा के दौरान रेलवे अधिकारियों ने छात्रों को स्टेशन प्रबंधन, टिकटिंग प्रक्रिया, सिग्नलिंग सिस्टम, रेलवे ट्रैक की संरचना सहित विभिन्न सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को नए चेंबर्स भी दिखाए गए तथा रेल लाइन बदलने की प्रक्रिया का रोचक प्रदर्शन कर उन्हें यह समझाया गया कि किस तरह एक छोटा सा सिग्नल पूरी ट्रेन की दिशा और मंजिल बदल सक...