हजारीबाग, जनवरी 29 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप के अधिकारियों व सीतागढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीतागढ़ ग्रामवासियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैंप के अधिकारियों ने सीतागढ फायरिंग रेंज पर फायरिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने इस अवसर पर अपनी बात रखी और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सीतागढ़ फायरिंग क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में आश्वासन दिया। सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी ने ग्राम वासियों को बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा से ही संजीदगी से बढ़-चढ़कर पूरी तरह से ग्रामीणों के समन्वय में कार्य करता रहा है और भविष्य में भी जारी रखेगा। सीमा सुरक्षा बल औ...