किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सेक्टर के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है।बीएसएफ ने नागरिकों से सख्ती पूछताछ किया। पूछताछ में पता चला कि इनमें से अधिकतर लोग पिछले एक साल से राजस्थान में मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान बीएसएफ की एक अन्य टीम ने रायगंज सेक्टर में भी कार्रवाई की। दक्षिण दिनाजपुर जिले के एक गांव से टेपेंटाडोल गोलियां बरामद की है। बीएसएफ भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ और तस्करी रोकने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...