कटिहार, नवम्बर 4 -- फलका, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, चुनाव शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए फलका पुलिस काफी शतर्क नजर आ रही है। पुलिस लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बीएसएफ जवान की मदद से वाहन जांच चेकिंग अभियान कर रही है तथा पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित रखने के दृष्टिकोण से पुलिस द्वारा क्षेत्र में निरंतर सघन वाहन जांच कर रही है। इस दौरान रविवार को स्टेट हाईवे- 77पथ पर चंदवा के समीप,निसुंदरा पुल व लाली सिंघिया के अलावे अन्य विभिन्न सड़क मार्ग पर पुलिस दल तैनात दिखे। वहीं छोटी- बड़ी वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया की इस तरह की वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी। जिससे की वाहनों में किसी भी प्रकार की ...