पटना, मई 11 -- राजद नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा के रहने वाले बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज की वीरता और बलिदान पर श्रद्धांजलि दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद डॉ. मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम की भावना को याद रखेंगे। वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, आलोक कुमार मेहता व जितेन्द्र कुमार राय, सांसद मनोज झा व संजय यादव, भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...