लोहरदगा, दिसम्बर 26 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध अखिलेश्वर धाम स्थित तालाब में शुक्रवार को बीएसएफ जवान के पिता का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को तैरते देखा। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान कसपुर नवटोली 50 वर्षीय गौरी उरांव के रूप मे हुई है। मृतक गौरी का बड़ा पुत्र बीएसएफ में जवान है। पुलिस घटना के मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है या मामला हत्या का है। इस मामले मे थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ...