गंगापार, मई 1 -- पश्चिम बंगाल में तैनात बीएसएफ के जवान की मौत के बाद से ही क्षेत्रीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मोहम्मद गुलाम पुत्र मुख्तार अहमद के घर कस्बा बरौत में पहुंच कर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। कहा कि कांग्रेस की ओर से जवान की याद में एक स्मारक बनाने के लिए एवं परिवार से किसी एक को नौकरी एवं आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये की शासन से मांग करता हूं। इस दौरान कांग्रेस गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद, मनीष मिश्रा, महेश त्रिपाठी, देवराज उपाध्याय, गौरव पाण्डेय, फुजैल हाशमी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...