हापुड़, मई 6 -- सीमा सुरक्षा बल के जवान पूर्णव कुमार को अज्ञानतावश एलओसी का उल्लघंन कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने पर पाकिस्तान सेना ने बंधक बना लिया था। जिसे आजतक रिहा नहीं किया गया है। ऐसे में जिला सैनिक बंधु हापुड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर बीएसएफ के जवान को वापस लाने की मांग की। जिला सैनिक बंधु के उपाध्यक्ष एवं वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल का जवान पूर्णव कुमार को अज्ञानतावश एलओसी का उल्लघंन कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया था। पाकिस्तान की सेना ने बीएसएफ जवान को बंधक बना लिया था। लेकिन अभी तक बीएसएफ के जवान को रिहा नहीं किया गया है। ऐसे में बीएसएफ के जवान की रिहाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्री उसे वापस लाने की कार्यवाही तेज करें। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के...