प्रयागराज, अगस्त 28 -- साइबर ठगों ने बीएसएफ जवान की पत्नी सहित दो लोगों से 26 लाख रुपयों की ठगी कर ली। महिला हेयर शैंपू आर्डर करने तो पुरुष निवेश के चक्कर में ठगे गए। दोनों पीड़ितों ने साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मीरजापुर के चुनार बटौवां निवासी पिंटू कुमार बीएसएफ में हैं और वर्तमान में पंजाब में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी माधुरी देवी बच्चों के साथ झूंसी के देवनगर में रहती हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर हेयर शैंपू का आर्डर किया था। कुछ देर बाद कस्टमर केयर से उनके पास कॉल आई। बात करने के बाद कॉल कटते ही उनके खाते से दो बार में लगभग एक लाख रुपये निकाल लिए गए। 21 अगस्त की सुबह ओटीपी के जरिए उनके खाते से तीन लाख 10 हजार रुपये और निकाल लिए गए। बैंक जाकर पता करने पर बताया गया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई ...