सहरसा, अक्टूबर 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 सुगमा गांव निवासी मुरलीधर झा के करीब 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ में एएसआई पद पर कार्यरत जवाहर झा की शनिवार को सहरसा स्थित आवास में करंट लगने से मौत हो गई। वहीं रविवार को मृतक बीएसएफ जवान की शव उनके पैतृक गांव सुगमा लाया गया। जहां बीएसएफ के सूबेदार राकेश कुमार और थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में जवानों ने अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ नम आंखों से सलामी दी। मृतक जवान के बड़े पुत्र इंजीनियर अंकित झा ने मुखाग्नि दी। परिजनों के मुताबिक मृतक बीएसएफ जवान जवाहर झा जम्मू कश्मीर के साम्भा में एएसआई पद पर कार्यरत थे। वे बिहार चुनाव को लेकर गोपालगंज आए हुए थे। जहां से दीपावली पर्व को लेकर वे अपने सहरसा के सराही ...