किशनगंज, जून 25 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को बीएसएफ कैम्प परिसर में नशा मुक्ति, ओरल स्क्रीनिंग, ओरल कैंसर एवं अन्य गैर संचारी रोगों (एनसीडी) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बीएसएफ जवानों एवं अधिकारियों को नशे के दुष्प्रभाव, कैंसर की प्रारंभिक पहचान और अन्य गैर संचारी रोगों की गंभीरता के बारे में जागरूक किया गया। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि नशा मुक्त समाज की कल्पना तभी साकार हो सकती है जब हम जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाएं। बीएसएफ जैसे अनुशासित बलों में इस तरह की पहल ना सिर्फ जवानों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाएगी बल्कि वे समाज के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। उन्होंने कहा कि कैंसर की पहचान यदि समय रहते हो जाए तो इसका इल...