कानपुर, अगस्त 7 -- कानपुर, अभिषेक सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी खुद को ड्रोन के क्षेत्र में मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल के लिए अब आईआईटी कानपुर ड्रोन फॉरेंसिक और काउंटर यूएवी (अनमैंड एयर व्हीकल) तकनीक विकसित करेगा ताकि देश की सीमा सुरक्षा को अत्याधुनिक तकनीक की मदद से मजबूत किया जा सके। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान कानपुर और बीएसएफ हेडक्वार्टर के बीच दिल्ली में एमओयू हुआ है। बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत चौधरी की उपस्थिति में आईआईटी के डीन आरएंडडी प्रो. तरुण गुप्ता ने समझौता किया है। इसके तहत जल्द ही बीएसएफ और आईआईटी के वैज्ञानिकों की टीम मिलकर बैठक करेगी। जिसमें बीएसएफ के अधिकारी ड्रोन और वर्तमान चुनौतियों से जुड़ी कठिनाइयों को साझा करेंगे। इसके बाद आईआईटी के वैज्ञानिक अनुसं...