उरई, नवम्बर 21 -- सिरसाकलार। तरसौर में गढ़ी में गुरुवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने रिटायर बीएसएफ कर्मी और एक किसान के घर में घुसकर लाखों का माल पार कर दिया। एक ही रात दो घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत है। जबकि, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की है। तरसौर में गांव के बाहर गढ़ी बनी है। वहां पर कुछ परिवार बसे हैं। शुक्रवार रात चोर गढ़ी के रास्ते से हरेंद्र बहादुर सिंह सेंगर के घर में घुस गए। वह बीएसएफ से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके घर में घुसकर चोरों ने कमरे का ताला तोड़ा। इसके बाद अलमारी व बक्सा को तोड़कर 20 हजार रुपये की नकदी, दो तोले के हार, मंगलसूत्र, झुमकी समेत करीब तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने कुछ ही दूर रहने वाले किसान सुरेंद्र बहादुर सिंह के घर को निशाना बनाया जो धान बे...