गोंडा, जुलाई 10 -- मोतीगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र अन्तर्गंत महेवा गोपाल गांव में बुधवार की रात बीएसएफ के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने अपने कमरे में तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे खून से लथपथ पाया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के साथ उसे लेकर मेडिकल गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। यह बात दीगर है कि स्थानीय लोग घटना का कारण घरेलू कलह बता रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के महेवा गोपाल गांव निवासी आशुतोष सिंह उर्फ मंटू सिंह (45) पुत्र ठाकुर बख्श सिंह वर्ष 2020 में बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। बीएसएफ में 11 माह तक नौकरी...