जहानाबाद, फरवरी 17 -- 16 फरवरी को घर बंद कर गयी थी हजारीबाग अगर घर बंद कर कहीं गए तो सक्रिय चोर आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देंगे जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित बूंद विहार कॉलोनी स्थित बीएसएफ जवान के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया और घर के कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार नगद आभूषण समेत लाखों के कीमती सामान की चोरी कर ली। इस संदर्भ में पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेरा गांव निवासी बीएसएफ जवान राकेश कुमार की पत्नी बिना कुमारी ने नगर थाने में चोरी की शिकायत की है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह कोर्ट एरिया स्थित बूंद विहार कॉलोनी रोड नंबर दो में मकान बनाकर रहती है। 16 फरवरी को आवश्यक काम से अपने पति के पास हजारीबाग गईं थी। घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था। बंद घर होने के कारण चोरों ने इसका फायदा उठाकर चोरी ...