मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव कासमपुरखोला निवासी बीएसएफ के जवान की कैंसर से मेरठ अस्पताल में मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में शोक छा गया। दोपहर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ मृतक जवान का अंतिम संस्कार किया गया। गांव कासमपुरखोला निवासी सोनू कुमार बीएसएफ में जवान था। वर्तमान में उनकी तैनाती बी गुलब 42वीं वाहिनी फारिकचरा त्रिपुरा में चल रही थी। जवान सोनू कुमार पिछले करीब एक वर्ष के कैंसर से पीड़ित चल रहा था। बुधवार को तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने सोनू कुमार को मेरठ के मसूरी स्थित कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन दिन जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा बीएसफ का जवान सोनू कैंसर से जिंदगी की जंग हार गया। शुक्रवार की रात 11. 30 बजे मेरठ अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इससे परिवार व क्षेत्र में शोक छा गया। शनिवार की दोपहर में बीएसएफ की एक टुक...