रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- बीएसएफ के जवानों के एक दल ने हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की 6,000 मीटर से अधिक ऊंची चार चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण कर तिरंगा फहराया है। शुक्रवार को दल बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में लौटा। इस साहसिक अभियान के दौरान जवानों ने 'स्वच्छ हिमालय-स्वच्छ ग्लेशियर' मुहिम का संदेश दिया। बीएसएफ का 22 सदस्यीय दल 3 अगस्त को बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला से रवाना हुआ था। दल को महानिरीक्षक प्रशिक्षण अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाई थी। एवरेस्ट विजेता और दल के मुखिया लवराज सिंह धर्मशक्तु के नेतृत्व में जवानों ने चार प्रमुख चोटियों माउंट युनुम (6111 मीटर ऊंची), माउंट थुगजे (6128 मीटर ऊंची), माउंट थुगजे पूर्व (6080 मीटर ऊंची) और माउंट मेंटोक (6250 मीटर ऊंची) पर फतह किया। ...............