कार्यालय संवाददाता, जून 25 -- यूपी के आगरा में फ्लैट के बहाने ठगी का मामला आया है। बीएसएफ के उप निरीक्षक से फ्लैट के बहाने बिल्डर और दो ब्रोकर ने करीब 19 लाख रुपये ठग लिए। बुकिंग के करीब छह वर्ष बाद भी पीड़ित को फ्लैट या रुपये वापस नहीं मिले। रुपये मांगने पर बिल्डर ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। बीएसएफ के एसआई प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बारामुला में तैनात हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में अजय कुमार और केपी सिंह के माध्यम से मातृश्री अपार्टमेंट राधा किशन विहार मौजा बाबरपुर सिकंदरा में फ्लैट बुक कराया था। एमएस रोहित कंस्ट्रक्शन ऑफिस राधा कृष्ण विहार के प्रोपराइटर ...