हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन बायपास सिंघानी चौक के पास बीएसएफ के बस ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक महिला खुशबू देवी पति दीपू साव की मौत घटना स्थल पर हो गयी। जबकि मोटरसाइकिल चला रहा सीता राम साव, साथ में बैठी मृतका की पुत्री रूही एवं जूही कुमारी और एक अन्य ज्योति कुमारी घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। मोटरसाइकिल चालक सीताराम साव ने बताया कि झुमरा अमली गांव में शादी समारोह में शामिल होने उसकी सरहेज खुशबू आई थी। शनिवार को तीन बजे शाम खुशबू और उसकी बेटी जूही, रूही कुमारी रिश्ते की ज्योति कुमारी को मोटर साइकिल से बड़कागांव प्रेम नगर उसके घर पहुंचाने जा रही थे। सिंघानी मोड के पास बीएसएफ का बस पीछे से धक्का मार दिया। इसमें ...