अलीगढ़, सितम्बर 1 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव रूपनगर में शनिवार को जम्मू में तैनात बीएसएफ के कमांडेंट की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाथरस की रहने वाली किशोरी लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थी। इसी बीच वह इलाज कराने के लिए गांव रूपनगर में अपने मामा के पास आई। यहां एक तांत्रिक ने उसे ठीक करने का दावा किया। लेकिन, झाड़-फूंक के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने तांत्रिक की लापरवाही से मौत का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया। हालांकि देर शाम परिजनों ने बीमारी से मौत की बात स्वीकारते हुए किसी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया। हाथरस के गांव बिसावर बुर्ज निवासी भूरी सिंह जम्मू के श्रीनगर में बीएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। इनकी 14 साल की बेटी क्षमा दौरा पड़ने क...