लखनऊ, सितम्बर 13 -- दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने बीएसएफ इंस्पेक्टर के भाई को दो घंटे डिजिटल अरेस्ट किया। मनी लांड्रिंग के मामले में उन्हें जेल भेजने की धमकी दी और एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कृष्णापल्ली निवासी विनय गुप्ता के भाई बीएसएफ में इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 9:13 बजे उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि सिमकार्ड दो घंटे बाद बंद हो जाएगा। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बताया। इसके बाद मनी लांड्रिंग केस में जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद फोन काटते हुए कहा कि आपसे हमारे सीनियर बात करेंगे। कुछ देर बाद वीडियो कॉल की और बोला कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उसने बैंक खातों की जानकारी ली। दो बार में ...