सहरसा, दिसम्बर 6 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। पिछले एक सप्ताह से बीएसएफसी गोदाम में हेराफेरी को लेकर चल रहे चर्चा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीएमएसएफसी से स्पष्टीकरण पुछा गया हैं। साथ ही सौरबाजार के एजीएम डोली कुमारी को हटाकर सोनवर्षा राज के एजीएम को प्रभार देने का बात बताया जा रहा है। मालूम हो कि 28नंम्बर के दिन कालाबाजारी के संदेह पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने एक खाद्यान्न से लोड को को पकड़ा था जिसके बाद खाद्यान्न का रसीद नही देने पर बड़ी कारवाई करते हुए डीएमएसएफसी संतोष कुमार एवं सौरबाजार बीएसओ के संयुक्त हस्ताक्षर पर बीएसएफसी गोदाम को शील किया गया था। जिसके बाद जांच के दौरान पदाधिकारी को गोदाम के अंदर कई तरफ के अनिमियताए पाई गई थी। जिसको लेकर सौरबाजार डीलर संघ ने भी एजीएम के खिलाफ आवाज उठाया था। इस संबंध में शुक्रवार को जब जिला आपूर्ति पद...