मुंगेर, नवम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बीएसएपी 9 जमालपुर के सूर्य मंदिर तालाब में एक युवक की मौत डूबकर हो गयी है। मृतक ईरस्ट कॉलोनी थाना के बड़ी आशिकपुर निवासी छक्कू मंडल का पुत्र पीयुष कुमार (18) है। मृतक अपने परिवार सदस्यों के साथ झगड़ा कर घर से शनिवार को ही निकला था, तथा रविवार की सुबह सूर्य मंदिर तालाब में युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर भेज दिया है। इस बावत एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि बीएसएपी 9 जमालपुर की सूर्य मंदिर तालाब में एक युवक घंटों डूबा पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तथा तालाब में सिर युवक का सिर दिख रहा था। बाहर निकलाने के पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद...