बेगुसराय, मार्च 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत बीएसएपी-8 में बंद पड़े अस्पताल को पुनरुद्धार कर उसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू किया गया। अस्पताल का पुनः उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डीएम तुषार सिंगला, नगर विधायक कुंदन कुमार, समादेष्टा बीएमपी-8 नवजोत सिम्मी आदि संयुक्त रूप से किया। पहले यह स्वास्थ्य केंद्र किराए पर चलता था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह खास उपहार बीएसएपी-8 के कर्मचारियों और उस क्षेत्र के आसपास के लोगों को मिला। अधिकारियों ने बताया कि यह नया स्वास्थ्य केंद्र इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। क्योंकि अब उन्हें प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार होगा। यह स्वास्थ्य केंद्र ...