बक्सर, जुलाई 21 -- मिलेगा लाभ जीविका ने हुए बीएसएपी-4 के जरूरतवाले कैंप में खो दीदी की रसोई केंद्र खुलने से बेरोजगार महिला-पुरूषों को मिलेगा रोजगार का अवसर फोटो संख्या-37, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में बीएसएपी-4 में दीदी की रसोई का उद्घाटन करते कमांडेंट अशोक यादव व अन्य। डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-4 'बीएसएपी-4 में इन दिनों नए पुलिस जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन मिले। इसे लेकर जीविका की ओर से दीदी की रसोई केन्द्र खोला गया। इसका लाभ प्रशिक्षण ले रहे जवानों के साथ-साथ जीविका दीदियों के लिए नए जाजीविका का सशक्त माध्यम भी बन रहा है। रसोई केन्द्र का उद्घाटन बीएसएपी-4 के कमांडेंट शैशव यादव, एएसपी अजय कुमार पांडेय, बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन जीविका ...