सुपौल, मई 31 -- सदर प्रखंड के जगतपुर में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन सूचना देने के बाद भी कर्मचारी करते हैं नजरअंदाज सुपौल। सदर प्रखंड के जगतपुर में बीएसएनएल की चरमराई व्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयवीर झा ने की। ग्रामीण उपेंद्र साह ने बताया कि बीएसएनएल कंपनी का तो अब केवल नाम ही रह गया है। इसकी व्यवस्था बद से बदत्तर हो गई है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि बीएसएनएल के कर्मचारी को परेशानियों की सूचना देने पर नजरअंदाज कर दिया जाता है। बताया कि समस्या के समाधान को लेकर चीफ जेनरल मैनेजर, प्रमंडलीय अभियंता, अनुमंडलीय अभियंता से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि कभी-कभी ऐसा होता है कि सप्ताह से अधिक दिनों तक फोन लगता ही नहीं है। उपभोक्ताओं ने अपनी ...