चंदौली, दिसम्बर 6 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनिया क्षेत्र और कस्बा में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क इन दिनों काफी खराब चल रहा है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निजी कंपनियो के नेटवर्क तो पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। जिससे सरकारी कार्यालय से लेकर बैंक और निजी कार्य करने वाले परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने नेटवर्क में सुधान लाने की मांग की है। ग्रामीणों और उपभोक्ताओं का कहना है कि इस समय में लोगो का ज्यादातर काम मोबाइल से हो रहा है। लेकिन विगत एक सप्ताह से बीएसएनएल और अन्य प्राइवेट कंपनियों के कर्मियों की लापरवाही से सेवाएं ठप है। चहनियां विकास खंड क्षेत्र सहित अन्य जगहों में में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल और प्राइवेट कंपनियों का नेटवर्क विगत कई दिनों से खराब चल रहा है। बिजली कटने पर तो ...