मेरठ, नवम्बर 28 -- सिविल लाइन क्षेत्र के गांव यादगारपुर निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले में रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी सहित 29 लोगों से 31.69 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी रकम हड़पने के बाद अपना मकान बेचकर परिवार संग फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दिल्ली एवं अन्य जगह दबिश दे रही है। यादगारपुर निवासी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं और उनकी पत्नी सोमवती भी बीएसएनएल से रिटायर्ड है। 10 जनवरी को मोहल्ले में रहने वाले गोपाल तोमर ने उनसे एक लाख रुपये उधार लिए थे। इसकी एवज में गोपाल ने उन्हें 10 नवंबर का चेक दिया था। 10 नवंबर को उन्होंने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद वह गोपाल के घर पहुंचे तो पता चला दो मा...