खगडि़या, नवम्बर 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता बीएसएनएल का मोबाइल टावर का सिग्नल उपभोक्ताओं को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही है। इससे इसके उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति निरंतर आक्रोश पनप रहा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक रिचार्ज करवाने का समुचित लाभ उपभोक्ताओं को आज तक कभी पूर्ण रूप से नहीं मिल पाया है। सिग्नल नहीं रहने से उपभोक्ताओं को रिचार्च के बाद मिलने वाले डेटा, एसएमएस एवं कॉलिंग सुविधा का लाभ रिचार्च के वैधता अवधि में नहीं मिल पाता है। इससे इस नेटवर्क पर से लोगों का विश्वास उठ रहा है। जानकारी के मुताबिक केवल बेलदौर में कभी कभार नेटवर्क मिलता है। वर्तमान समय में बेलदौर, पनशलवा एवं चोढ़ली गांव में बीएसएनएल का टावर है, लेकिन इन गांव के उपभोक्ताओं का भी कमोबेश इसी तरह की शिकायत बनी हुई रहती है। बोबिल पंचायत के उपभोक्ताओं की म...