एटा, अगस्त 30 -- शुक्रवार रात को बीएसएनएल विभाग में जेटीओ ने कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। जानकारी होने के बाद पत्नी ने शोर मचाया तो एकत्रित लोगों ने दरवाजा तोड़ा और फंदे से नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर देहात थाना रूरा के गांव के निगोहिया निवासी शिवनारायण सिंह (45) पुत्र दयाराम सिंह का हाल में तबादला होकर एटा में आए थे। पत्नी और दो बच्चों के साथ मोहल्ला श्रृंगारनगर गली नंबर छह में किराये के घर पर रहते थे। शिवनारायण सिंह बीएसएनएल में जेटीओ के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को पत्नी बच्चों को लेकर बाथरूम कराने के लिए गई। इसी समय उन्होंने ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। तार को गले में डालकर फांसी लगाकर ली। जैसे ही पत्नी ने यह ...