हाजीपुर, मार्च 5 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि बीएसएनएल ने बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली अभियान को तेज कर दिया है। लंबे समय से बकाया टेलीफोन बिल के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। बकाया बिल की वूसली के लिए बीएसएनएल समय-समय पर टेलीफोन अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बकाया बिलों का समाधान किया जा रहा है। यह जानकारी बीएसएनएल के क्षेत्रीच परिचालन प्रमुख आनंद कुमार ने मंगलवार को दी। क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के आदेशानुसार 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत सुनिश्चित किया गया है। इस लोक अदालत के लिए 496 बकायेदार उपभोक्ताओं को टेलीफोन बिलों के समाधान के लिए नोटिस भेजा गया है। इन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से 23 लाख 22 हजार 927 रुपये बकाया बताया गया है। 496 ...