हाजीपुर, मई 9 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। बीएसएनएल ने बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। बीएसएनएल के क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख आनंद कुमार ने बताया कि 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि 448 बकायेदार उपभोक्ताओं को लोक अदालत में आकर अपने बकाया बिल का समाधान कराने को कहा गया है। इन बकायेदार उपभोक्ताओं पर 18 लाख 75 हजार 223 रुपये बकाया बताया गया है। क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख ने बताया कि 10 मई को पूर्वाह्न 1030 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर में लंबित बकाया टेलीफोन बिलों का निपटारा विशेष छुट के साथ आकर करावें। उन्होंने कहा कि जिन बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस प्राप्त हुआ है या जिनके पास टेलीफोन बिल बकाया है, वे सभी विशेष छुट का लाभ उठाते हुए अपने लंबित बकाये बिलों का समाधान कर भुगतान कर सक...