प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- बीएसएनएल ने बुधवार को अपनी 25वीं वर्षगांठ महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक बीके सिंह के नेतृत्व में सुभाष चौराहा तक जागरूकता रैली निकाली गई। पर्यावरण संरक्षण के तहत तारघर परिसर में पौधरोपण किया गया। समारोह के दौरान महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रिध्यांश, वेद, सीरस, शिवाय, कविता, प्रीशा सिंह, कृष आदि बच्चों ने गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सीमा मौर्या ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...