चम्पावत, नवम्बर 28 -- चम्पावत। बीएसएनएल ने देशभ र में अपनी ई-सिम सेवा शुरू कर दी है, जिसके बाद ग्राहकों को बिना फिजिकल सिम के भी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हल्द्वानी में इस सेवा का सफल परीक्षण किया गया, जहां कॉल और इंटरनेट की क्वालिटी साफ, स्थिर और भरोसेमंद पाई गई। बीएसएनएल के उपमंडलीय अभियंता सुरेश चंद्रा ने बताया कि ई-सिम कन्वर्ज़न फिलहाल केवल बीएसएनएल कार्यालय या अधिकृत फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से ही कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-सिम सुविधा का लाभ वही ग्राहक ले सकते हैं जिनका मोबाइल फोन ई-सिम सपोर्टेड हो। उन्होंने बताया कि ग्राहक सीएससी या नज़दीकी बीएसएनएल फ्रैंचाइज़ी पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं। ईकेवाईसी प्रक...