नैनीताल, जून 11 -- नैनीताल। बीएसएनएल ने 4जी टावरों के बाद अब जिले के दुरस्त क्षेत्रों में कमीशन बेस पर एजेंट रख पहल शुरू कर दी है। दूरसंचार विभाग नैनीताल ने जिले भर में 51 दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों को बीएसएनएल एजेंट हायर करने के लिए पत्र भेजे हैं। बीएसएनएल अब अच्छी नेटवर्क सुविधा के साथ ही दूरस्त क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए बीएसएनएल एजेंटों की भी नियुक्ति कर रहा है। इन एजेंटों को कमीशन बेस पर नियुक्त किया जाएगा, साथ ही इनकों सिम बेचने, रिचार्ज और फाइबर कस्टकर की अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग कमीशन को भुगतान किया जाएगा। बीएसएनएल ने जिले के दूरस्त 51 क्षेत्रों में बीएसएनएल के नए 4जी टावर लगाए हैं, जिन्हें चालू कर दिया गया है। जिले के दूरस्त क्षेत्र हल्सोन, टिकुरी, पांकटारा, मटकिना, बसानी,मंगोली, पटवाडां...