नैनीताल, दिसम्बर 1 -- अच्छी खबर नैनीताल, संवाददाता। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और लाभकारी प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने हाल ही में 72 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान पेश किए हैं। इन प्लानों में उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन तीन रुपये से भी कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलेगा। बीएसएनएल के डिविजन इंजीनियर विकास कुमार मेहरा ने बताया कि कंपनी ने एक और सस्ता प्लान भी पेश किया है, जिसकी वैधता 50 दिन है और कीमत 347 रुपये है। इस प्लान में पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री एसएमएस शामिल हैं। बीएसएनएल के ये प्रीपेड प्लान देश के सभी सर्किल में उपलब्ध हैं। उपयोगकर्ता इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फ-केयर ऐप से रिचार्ज कर सकते है...