धनबाद, जून 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा में फंसी हुई है। प्राइवेट कंपनियां जहां एक से दो दिनों में यह सेवा बहाल कर देती हैं, बीएसएनएल आवेदन के 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को इंटरनेट नहीं दे रही है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगताना पड़ रहा है। सुपर स्पेशियलिटी के मरीजों को पीजी ब्लॉक में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है। वहीं इमरजेंसी में मैन्युअल रजिस्ट्रेशन ही हो रहा है। बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार पूरे अस्पताल को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत किया जाना है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) और आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लिए भी यह जरूरी है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल...