सीवान, जून 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज से लाखों रुपये का पीसीएम केबल की चोरी कर कबाड़ में बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में स्थानीय थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है। कंपनी से जुड़े एसडीई मनोज कुमार ने आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि रविवार को जब टेलीफोन एक्सचेंज गए हुए थे। इस दौरान पाया कि डीजी चलाने वाला एक प्राईवेट स्टॉफ गोपालगंज जिले के बड़कागांव निवासी शंभू पंडित का पुत्र मनोज पंडित जो अपने को बीएसएनएल का स्टॉफ बताता है। एक्सचेंज के एमडीएफ रूम से लाखों पीसीएम केबल बेंचने के लिए काट रहा है। काटने के बाद केबल को बोरा में भरकर बीएसएनएल अंकित बिना नंबर की बाइक पर रखकर पचलखी के रास्ते बदरुद्दीन हाता मध्य विद्यालय के सामने कबाड़ की दुकान ...