नैनीताल, सितम्बर 7 -- नैनीताल। बीएसएनएल ने दुर्गम क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट की सुविधा देने को न्यूनतम पैक में हाईस्पीड इंटरनेट योजना शुरू की है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल के फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) का ढाई साल का कनेक्शन 5900 रुपये में मिलेगा। एफटीटीएच ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन तकनीक है, जिसमें घरों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया जाता है। दूरसंचार विभाग के डिविजन इंजीनियर विकास कुमार मेहरा ने बताया कि बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ इंटरनेट स्पीड मिल सके, इसके लिए ढाई साल का एफटीटीएच कनेक्शन का प्लान दे रहा है l यह प्लान केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...