फतेहपुर, नवम्बर 27 -- औंग। थाना क्षेत्र के शुक्ला नगर रावतपुर गांव में बीएसएनएल में तैनात संविदा कर्मी के घर बुधवार रात ताला तोड़ कर चोरी हो गई। सुबह संविदा कर्मी को जानकारी हुई। बताया कि अलमारी में रखे करीब दो लाख चालीस हजार नगद और डेढ़ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। औंग थाना के रामपुर गांव निवासी सुजान सिंह ने बताया कि वह शुक्ला नगर रावतपुर के पास स्थित टेलीफोन आफिस रहता है। कंपनी में संविदा कर्मी के रुप में तैनात है। शाम को अपने आफिस वाले घर में ताला बंद कर दूध लेने चला गया था। इसी बीच चोरों ने चैनल का तोड़ा और अंदर घुस गए। अंदर कमरे में रखी अलमारी को खोल कर उसमें रखी हुई नगदी और सोने के जेवर पार कर दिये। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द चोरी...