छपरा, जुलाई 16 -- कमजोर और मेधावी छात्र - छात्राओं को हाई स्पीड इंटरनेट इंटरनेट सेवा मुफ्त छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। बीएसएनएल ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क कवरेज करने के लिए 180 नए टॉवर पूरे सारण प्रमंडल में जल्द ही लगाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों के घरों पर बीएसएनएल जल्द ही फाइबर टू होम के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुफ्त में प्रदान करने का योजना बनाई जा रही है। सारण प्रमंडल के नवनियुक्त मुख्य परिचालन अधिकारी रूपेंद्र पाठक ने बताया कि बीएसएनएल इंटरनेट स्पीड के मामले में बेहतर सेवा प्रदान करने के मद्देनजर 180 नए टॉवर यथाशीघ्र लगाने का कार्य चल रहा है। बीएसएनएल ने शहरी क्षेत्र के ग्राहकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने आगे बताया कि मध्य प्र...