मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारी यूनियन (बीएसएनएलईयू) की आम सभा बीएसएनएल के कंपनीबाग स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष राम शोभित सिंह ने की। इस दौरान यूनियन की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। इसमें नए अध्यक्ष के तौर पर मनोज कुमार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। वहीं, सचिव पद के चुनाव में आलोक प्रकाश के हाथ बाजी रही। इसी तरह अशोक कुमार सिंह को अंकेक्षक और अभिनीत कुमार को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। संघ के संरक्षक के पद पर निर्वमान अध्यक्ष राम शोभित सिंह के नाम पर सर्वसम्मति बनी। इसकी जानकारी नवनिर्वाचित सचिव आलोक ने दी। बताया कि आमसभा का पर्यवेक्षण करने के लिए संघ के परिमंडलीय सचिव प्रशांत कुमार प्रशांत पटना से आए थे। उनकी देखरेख में हुए चुनाव मे...