मुरादाबाद, मार्च 21 -- नगर के बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही संचार व्यवस्था खराब हो गई थी, जिसमें न तो नेट ही चल पा रहा था, न ही फोन मिल पा रहे थे। लोगों को अपने जरूरी काम निपटाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संचार की लड़खड़ाई व्यवस्था को ठीक कराने के लिए उपभोक्ता इधर उधर भागते दिखे। उपभोक्ता धर्मेंद्र गांधी ने बताया कि शनिवार को विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि आने वाले समय में विभाग की सेवाएं लोगों को सुचारू रूप से मिल सकें। इस मौके पर धर्मेंद्र गांधी के साथ रजनीश गर्ग, अंकुर भटनागर,केपी सिंह राणा, नीरज कुमार सोलंकी, महेश बिष्ट, राहुल शर्मा,महेंद्र सिंह चौहान,राजकुमार सागर, गोविंद गुप्ता, परमेश्वर नाथ गोस्वामी, राजेंद्र सिंह, संजू शर्मा, सुनील वाल्मीकि आदि उपभोक्ता साथ रहे...