शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- बीएसएनएल की सिम से जुड़ी सभी सेवाएं पिछले आठ दिनों से ठप पड़ी हैं, जिसके चलते जिले के लाखों उपभोक्ता परेशान हैं। नया सिम जारी करना, नंबर पोर्ट करवाना, खोए हुए सिम का डुप्लीकेट जारी करना, अथवा केवाईसी अपडेट जैसे सभी आवश्यक कार्य एक दिसंबर से पूरी तरह बंद हो गयी हैं। बता दें कि बीएसएनएल की सिम संबंधी कार्यों में उपयोग होने वाले एप्लिकेशन का कॉन्ट्रैक्ट इंटेंस कंपनी के पास था, जिसका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी ने एक दिसंबर से एप्लिकेशन बंद कर दिया, जिसके कारण जिले भर में सिम से जुड़ी सेवाएं ठप हो गईं। जिन उपभोक्ताओं का सिम खराब हो गया है या खो गया है, वे पिछले आठ दिनों से बीएसएनएल कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। सेवाएं बंद होने से न सिर्फ ग्राहक असुविधा झेल रहे हैं बल्कि कई...