बागपत, अप्रैल 9 -- बीएसएनएल छात्रों के लिए अनोखी योजना लेकर आया है। विद्या मित्रम योजना के तहत भामाशाह-दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं। इस योजना से पैसे के अभाव में इंटरनेट कनेक्शन से वंचित गरीब छात्रों को काफी मदद मिल सकती है। डिजिटल सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड ने विद्या मित्रम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जो छात्र उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास आर्थिक अभाव के चलते इंटरनेट कनेक्शन सुलभ नहीं है, उन छात्रों के लिए दानदाता इंटरनेट के माध्यम से पढ़ने में मदद कर सकते हैं। बीएसएनएन की विद्या मित्रम योजना के तहत दानदाता एक साल का एकमुश्त पैसा चुकाकर जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) ...