संवाददाता, सितम्बर 26 -- बीएसएनएल की फ्रेंचाइजी लेकर आधार कार्ड बनाने वाले यूपी के जालौन के धर्मेंद्र सक्सेना को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि अंडमान-निकोबार की आईडी का इस्तेमाल कर उसने जालौन में 38 हजार आधार कार्ड बनाए हैं। मामले में अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई में धर्मेंद्र कोलकाता हाईकोर्ट पहुंचा था। अर्जी खारिज होने पर अंडमान एसटीएफ ने उसे धर दबोचा। धर्मेंद्र व उसके दो साथियों पर 25 फरवरी को बीएसएनएल के अंडमान-निकोबार दूरसंचार मंडल के सहायक महाप्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय अंडमान निकोबार द्वीप समूह की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि जालौन के मोहल्ला बापू साहब निवासी धर्मेंद्र सक्सेना हाल निवासी पटेल नगर उरई व उसके साथी मो. साहिल निवासी निजामपुर, पचगहरा उन्ना...