नई दिल्ली, फरवरी 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मोबाइल ग्राहकों को वॉयस कॉल और डेटा संबंधी सेवा प्रदान करने में सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल सबसे पीछे है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा देश के पांच शहरों में मोबाइल नेटवर्क गुणवत्ता को लेकर गए परीक्षण के आंकड़ों को जारी किया गया है, जिनसे पता चलता है कि बीएसएनएल के नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप होने की समस्या सबसे ज्यादा है। वहीं, डेटा डाउनलोड की स्पीड अन्य दूरसंचार कंपनियों की तुलना में कम है। ट्राई द्वारा नवंबर 2024 में मोबाइल नेटवर्क गुणवत्ता को जांचने के लिए मैसूर, धर्मशाला, चेन्नई, चंडीगढ़ और कोलकाता में स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। परीक्षण के दौरान वॉयस कॉल सेवा को अलग-अलग पैमाने पर देखा गया। इसमें कॉल सेट-अप सफलता दर, ड्रॉप कॉ...