बिजनौर, जुलाई 9 -- थाना तिराहे के निकट पानी की पाइप लाइन ठीक करने में नगर पालिका की जेसीबी द्वारा बीएसएनएल की मुख्य केबल कट जाने के कारण यहां दूरसंचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। मोबाइल, इंटरनेट, लैंडलाइन सभी प्रकार के फोन सुबह से ही ठप्प पड़े हैं। 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक लाइन को सुचारु नहीं किया गया है। दूरसंचार विभाग के अवर अभियंता अजय विश्वकर्मा ने बताया कि लाइन को ठीक करने का कार्य कराया जा रहा है। लाइन के कट जाने से उपभोक्ताओं का संपर्क देश-विदेश से कट गया है और संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। उल्लेखनीय रहे कि बीएसएनएल की संचार सेवा पहले से ही सबसे पीछे चल रही है। केवल कट जाने के बाद सोने पर सुहागा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...