धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। बीएसएनएल नए सिम लेने पर बुजुर्गों को कई सुविधाएं दे रहा है। 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। 1812 रुपए के रिचार्ज पर छह माह के लिए बीटीवी प्रीमियर मुफ्त दिया जा रहा है। इसके अलावा एक साल तक अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस शामिल हैं। यह ऑफर 18 नवंबर तक सीमित है। क्या है बीटीवी प्रीमियर: बीटीवी प्रीमियर एक ऐप है, जिसमें Rs.151 में 25 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म और 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। मूवी, स्पोर्ट्स और वेब सीरीज जैसे विभिन्न चैनल का लाभ मिल रहा है। दीपावली से लेकर 18 नवंबर तक नए सिम लेने पर कई सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें बुजुर्गों के लिए एक खास प्लान आया है। उन्हें मुफ्त सिम मुहैया कराया जा रहा है। 60 वर्ष व उससे अधिक उ...