धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। बीएसएनएल का संचार सॉफ्टवेयर चार दिनों से ठप है। इस कारण लोग नए सिम नहीं ले रहे हैं। लोग पुराने सिम बदल कर 4जी के नए सिम ले रहे हैं, लेकिन वह चालू नहीं हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है। विभागीय अधिकारी समस्या के समाधान की ठोस जानकारी नहीं दे रहे हैं। एक रुपए में बीएसएनएल का सिम : बीएसएनएल का एक रुपए में नया सिम मिल रहा है। नया सिम में कई सुविधाएं मिल रही हैं। दूसरी कंपनी की तुलना में बीएसएनएल का प्लान सस्ता है। 4जी नेटवर्क का लाभ लोगों को मिल रहा है। ऐसे में संचार सॉफ्टवेयर ठप होने से नए सिम की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है। लोग परेशान हैं। पूर्व में सिम 3जी था। जिन लोगों के पास पुराना सिम है, उसका सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा सुविधा भी सही तरीके से नहीं मिल ...